दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर चल रहे धरने के दौरान आगामी एक अक्तूबर को सीएम आवास का घेराव करने की चेतावनी दी। कहा कि किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांगें पूरी नहीं होने के चलते यूनियन को यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
भाकियू टिकैत का किसानों की मांगों को लेकर ऊर्जा निगम अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर चल रहा धरना रिमझिम बारिश के बीच भी जारी रहा। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने बताया कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है। ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद किसानों को मुफ्त बिजली नहीं दी जा रही है। उन्होंने किसानों को ट्यूबवेलों पर निशुल्क बिजली दिए जाने की मांग की। इसके अलावा गन्ना मूल्य बढ़ाकर 500 रुपये प्रति कुंतल किया जाए। किसानों के घरों पर किसी भी स्थिति में स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएं। किसानों को वार्षिक मिलने वाली किसान निधि छह हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये की जाए। इसके साथ ही इकबालपुर चीनी मिल पर चल रहा किसानों का बकाया बयाज सहित वापस कराया जाए। कहा कि इन मांगों को लेकर यूनियन आगामी एक अक्तूबर को सीएम आवास का घेराव करेगी। उन्होंने क्षेत्र के किसानों को इस घेराव में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर सुबा सिंह ढिल्लो, रणजीत सिंह, साहब सिंह, मनजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सोनू, नवजीत सिंह, प्रीतम सिंह, हरविंदर सिंह, जोगा सिंह, सुक्रांत पाल, परवोज, राजकुमार, कालूराम आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies