दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। उत्तराखंड किसान मोर्चा का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर चल रहा धरना 15वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि ऊर्जा निगम की हठधर्मिता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा।
स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध, गन्ना भुगतान और सोलानी नदी पुल निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों का उकिमो का धरना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर जारी है। बुधवार को धरने पर बैठे मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। कहा कि किसानों की मुख्य मांग स्मार्ट मीटर का विरोध है। ऊर्जा निगम किसानों की इस मांग को पूरा करने के बजाए अब किसानों को प्रलोभन दिया जा रहा है। बताया कि ऊर्जा निगम यह प्रचार कर रहा है कि स्मार्ट मीटर लगवाने वाले लोगों को छूट दी जाएगी। जबकि किसान किसी भी स्थिति में निगम के बहकावे में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि अब आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। इस मौके पर तेजवीर सिंह, सतवीर प्रधान, महकार सिंह, मोहम्मद आजहम, आकिल हसन, मोहम्मद रफी, इरशाद, राव नवबहार, पवन त्यागी, जोनी कुमार, शाकिर अली, राहुल आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies