दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। पांच दिवसीय श्रीखाटु श्याम महोत्सव से पूर्व नगर में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में श्रद्धालु निशान लेकर ऊंट और घोड़ों पर भी सवार रहे।
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा पांच आयोजित पांच दिवसीय श्याम महोत्सव के पहले दिन निशान यात्रा दुर्गा चौक से प्रारंभ हुई। यात्रा में आगे ऊंट और घोड़ों पर श्रद्धालु निशान के साथ नजर आए तो वहीं सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पैदल चलकर निशान उठाया। शोभायात्रा में श्री गणेश, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, श्री राम की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही कथा व्यास सत्य कृष्ण महाराज भी रथ पर सवार होकर यात्रा में शामिल रहे। कार्यक्रम संयोजक और अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि बाबा श्याम के नाम से ही लोगों का उद्धार हो जाता है पांच दिवसीय महोत्सव में होने वाले आयोजनों को लेकर श्रद्धालुओ में उत्साह नजर आया है। संरक्षक सचिन गुप्ता ने कहा कि बाबा श्याम की कृपा सभी पर बनी रहे इस उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में पहली बार बाबा श्याम की कथा का आयोजन किया गया है जो कि नेहरू स्टेडियम में 20 से 22 सितंबर तक होगी और 23 सितंबर को भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें देश के प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। शोभायात्रा दुर्गा चौक से शुरू होकर, मेन बाजार, बीटी गंज, अनाज मंडी, नगर निगम, सिविल लाइंस, रुड़की टाकीज चौक आदि स्थानों पर होती हुई दुर्गा चौक पर ही संपन्न हुई। इस अवसर पर विनय गुप्ता अमित सिंघल, सत्येंद्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजेंद्र आहूजा, राकेश गोयल, मोहन बंसल, सुशील शर्मा, रोशन लाल अग्रवाल, मनोज वर्मा,राहुल बंसल, अंकुर गोयल, प्रेमचंद अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अनिल माहेश्वरी, अशोक अग्रवाल, अरविंद कश्यप, दिनेश कुमार तायल, नितिन गोयल,योगेश गुप्ता, विनोद कुमार सैनी, दीपक सैनी, योगेश गोयल, अनिल मित्तल, वीरेंद्र कुमार मित्तल, प्रिंस शर्मा, अनिल गुप्ता, सचिन शर्मा, अविनाश त्यागी, पंकज सिंघल, सुरेश आनंद, पवन मारवाड़ी, मनोज माहेश्वरी, विराज गर्ग, निकुंज त्यागी, पारस कौशिक, आशीष वर्मा, सौरांश पत्रराय,नरेंद्र कुमार बंसल, मयंक गोयल, अजीत गर्ग, वैभव गुप्ता, पारस गोयल,राजपाल जैन, अजय अग्रवाल, संदीप गुप्ता, रतन सिंह, सुमित सैनी, विदेश्वर सैनी, गौरव सैनी, विभोर सेठी, दुर्गेश जताना, संजय अग्रवाल, मनीष प्रकाश, बिजेंद्र कुमार, अश्वनी अग्रवाल, विशाल गोयल, आशीष शर्मा, लवनय सिंघल आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies