दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। साबिर पाक के सालाना उर्स में आए पाकिस्तानी जायरीनों ने उर्स की सभी रस्मों के पूरा होने के बाद अपने वतन के लिए रवानगी कर दी। कलियर से कड़ी सुरक्षा के बीच बसों में सवार कर उन्हें रेलवे स्टेशन ले जाया जाया गया जहां से लाहौरी एक्सप्रेस में बैठकर वह बॉर्डर और फिर अपने मुल्क रवाना हो जाएंगे।
साबिर पाक के 756 व सालाना उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 81 जायरीनों का जत्था 14 सितंबर को पिरान कलियर आया था। उर्स के दौरान उन्होंने साबिर पाक की जियारत और चादरपोशी की इसकी साथ ही अन्य रस्मों में भी भाग लिया। उर्स की सभी रस्मों के पूरा होने के बाद अपने तय समय पर उन्होंने कलियर से वतन वापसी की यात्रा शुरू कर दी। रवाना होने से पूर्व साबरी गेस्ट हाउस में अधिकांश पाक जायरीन फरियाद कर रहे थे कि उनको साबिर के उर्स में आने का फिर से मौका नसीब हो जाए। रवानगी से पहले जायरीनों ने मेले में जम कर खरीदारी भी की जिसमें वह नमकीन, साड़ियां,लखनवी चिकन,झंडा और नजीर होटल का हलवा पराठा ,सोहन हलवा, लकड़ी का सामान आदि लेकर गए।पहली बार आए यात्रियों को साबिर का मेला बाजार , क़व्वालियों की महफ़िल और बाजारों के दिलकश नजारे खूब पसंद आये। कलियर से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रेलवे स्टेशन रुड़की ले जाया गया। जहां से वह ट्रेन के माध्यम से बॉर्डर पहुंचेंगे और फिर अपने वतन। इस दौरान सीओ मंगलोर विवेक कुमार, मेला कोतवाली प्रभारी अजय सिंह,एलआईयू इंस्पेक्टर राजेद्र रावत,थानाध्यक्ष दिलवर सिह नेगी, एसएसआई आमिर खान,एसआई अकरम अहमद,एलआईयू एसआई किशन सिंह,राजेंद्र राय,दवेंद्र चौधरी, ललित मोहन, अनिल नेगी, अजय सिंह मोहम्मद हनीफ आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies