दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। भाजपा की ओर से संगठन पर्व सदस्यता अभियान की एक समीक्षा बैठक रखी गई। बैठक में मुख्य अतिथि रूप में हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे।
बैठक के मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की केंद्र सरकार के द्वारा किए गए जनमानस के कार्य एवं प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए विकास के कार्य दोनों इतने अच्छे रूप में किए गए है। जनता के बीच में भाजपा का सदस्य बनने के लिए एक उत्साहित माहौल है जनमानस के लोग स्वयं ही भाजपा की सदस्यता लेकर राष्ट्रहित में अपना योगदान कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बह रही है वह प्रत्येक जनमानस को पता है एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेको कल्याणकारी योजनाएं प्रत्येक उत्तराखंड के व्यक्ति को लाभान्वित करती हैं। इसको देखकर सदस्यता अभियान मे हरिद्वार जनपद बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा ऐसी उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार सदस्यता अभियान के लिए जन-जन तक पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को जनमानस तक बताने और उनको लाभान्वित करने वाले कार्य की बात कर सभी को सदस्यता अभियान के साथ जोड़ा जा रहा है एवं मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हरिद्वार सदस्यता अभियान में बहुत अच्छा कार्य करेगा।विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान में और तेजी लाने का आह्वान किया।
अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बैठक में आने के लिए धन्यवाद करते हुए बैठक समापन की घोषणा की। बैठक का संचालन जिला मंत्री सौरभ गुप्ता ने किया। बैठक में राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार नरेंद्र सिंह, सुभाष वर्मा, सांसद प्रतिनिधि बृजेश गुप्ता, सुबोध राकेश ,पवन तोमर, जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम, जिला उपाध्यक्ष सोनू धीमान, भीम सिंह, प्रदीप पाल, सावित्री मंगला, मधुप त्यागी, जिला मंत्री सतीश सैनी, राजबाला सैनी, गीता कार्की, संजय पाल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सुशील रावत, विकास प्रजापति, गौरव कौशिक, सतविंदर प्रधान, अफजल अली,अक्षय प्रताप सिंह, योगी रोड, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, वीरेंद्र सैनी, नवनीत कालरा, विक्रम गर्ग, अभिषेक मित्तल, योगेश त्यागी, अवनीश त्यागी,दिनेश कौशिक, रश्मि चौधरी, धीर सिंह अभिनव प्रताप, विकास मित्तल, एड. नवीन जैन आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies