दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। नगर पंचायत क्षेत्र रामपुर में विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू (एकता) कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया और सांकेतिक रूप से धरने पर बैठे। मांगों के संबंध में पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
नगर पंचायत कार्यालय परिसर में धरने के दौरान भाकियू (एकता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान त्यागी ने कहा कि नगर पंचायत रामपुर जब से अस्तित्व में आई है तब से लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। नगर पंचायत संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग कि की नगर पंचायत रामपुर क्षेत्र में समय-समय पर गलियों में नालियों में सफाई कराई जाए। नगर पंचायत रामपुर क्षेत्र में टूटी हुई गलियों को बनवाया जाए। नगर पंचायत रामपुर क्षेत्र में गली नंबर 12 के सामने गली में बिजली के खंभे व लाइटों की व्यवस्था की जाए। नगर पंचायत रामपुर क्षेत्र के आबादी क्षेत्र में कुछ प्लाट खाली पड़े हुए हैं उनमें जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे मलेरिया आदि की बीमारी होने का अंदेशा हो रहा है। इसलिए ऐसे खुले तो प्लाटों को चिन्हित कर दवाइयां का छिड़काव कराया जाए। क्षेत्र की सभी नगर पंचायत को पूर्ण रूप से अस्तित्व में लाना सुनिश्चित करें। नगर पंचायत होने के बावजूद भी गलियों में कूड़ा नहीं उठाया जाता और छोटी-छोटी गलियों में कूड़ा उठाने का कोई साधन नगर पंचायत में नहीं है उसकी व्यवस्था की जाए। यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं होता तो नगर पंचायत कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा और तालाबंदी भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई बार नपं अधिकारियों से वार्ता की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई बार ऐसा हुआ कि सड़क बनाने के लिए निर्माण सामग्री आई लेकिन कुछ दिनों पड़ी रहने के बाद उठा ली गई। उन्होंने नगर पंचायत अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री तामीन त्यागी ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में सफाई के नाम पर लीपापोती हो रही है, क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अभी केवल सांकेतिक धरना दिया गया है। लेकिन अगर मांगे नहीं मानी गई तो भविष्य में नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरिद्वार सोनू त्यागी जिला अध्यक्ष, सहारनपुर नगर अध्यक्ष रोहन वर्मा, रुड़की तनवीर अली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान संगठन मंत्री राव सद्दाम अली, मुबारक प्रधान प्रदेश सचिव, राव इसरार विधानसभा अध्यक्ष भगवानपुर, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष रईस अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सिम अली, पूर्व राज्य मंत्री तामीन त्यागी सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies