दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। प्राचीन शिव मन्दिर ढण्डेरा के पवित्र प्रांगण में हो रही श्रीमद्भागवत के सप्तम दिवस की कथा का श्रवण कराते हुये व्यासपीठ से पूज्य पंडित सतीश चन्द्र कोठारी ने समस्त मानव के कल्याण की कामना करते हुये भगवान से अपने हृदय को जोड़ने की बात कही और सभी से धर्मपूर्वक आचरण करने का आवाहन किया क्योंकि धर्म ही हमारी रक्षा करता है। सप्तम दिवस की कथाकथ में व्यास ने उद्धव गोपी संवाद, भगवान की द्वारिका लीला, भगवान के विवाह और सुदामा चरित्र के साथ महाराज परीक्षित के मोक्ष की कथा श्रवण कराई। इस अवसर पर यजमान परिवार संजीव कुशवाहा, अनिल पुण्डीर, रूप सिंह पुण्डीर, अनिल राणा, पं कलित कोठारी, पं सुदर्शन जुयाल, पं विश्वदीपक गौड़, पं अजय बलून, पं धीरज, पं नितिन, पं अरुण, पं पंकज एवं भारी मात्रा में क्षेत्र की मातृशक्तियों सहित श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies