दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने महापंचायत कर प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। सैकड़ों ट्रैक्टरों के रैले के साथ किसान मंगलौर गुड मंडी से तहसील के बाहर पहुंचे और हाईवे जाम करते हुए धरना शुरू कर दिया।
स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध, सीपीयू द्वारा काटे जा रहे किसानों के चालान और गन्ना भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर पिछले बीस दिनों से किसान अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग कार्यालय में धरनारत हैं। इसी कड़ी में किसान करीब 500 ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ जुलूस के रूप में तहसील के पास बाहर हाईवे पर पहुंचे। यहां किसानों ने दोनों ओर ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर हाईवे पर धरने पर बैठ गए। इस अवसर पर भाकियू टिकैत के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ ही प्रशासन और सरकारी महकमे खासतौर पर ऊर्जा निगम किसान विरोधी है। कहा कि ऊर्जा निगम किसानों के घरों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाना चाह रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही किसानों के बिजली कम इस्तेमाल के बाद भी बिल ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कड़ा विरोध किया। जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने सीपीयू द्वारा काटे जा रहे किसानों के चालान की कार्रवाई का भी विरोध किया। कहा कि किसान किसी भी काम से खेत से घर या घर से खेत पर जाता है तो उसके लिए हेलमेट या अन्य दस्तावेज साथ लेकर जाना संभव नहीं है। इसके बावजूद सीपीयू किसानाें के चालान काट रही है। इस दौरान सीपीयू इंचार्ज के अवकाश पर होने के चलते उनसे वार्ता नहीं हो पाई। जबकि ऊर्जा निगम के एसई अमित कुमार किसानों से वार्ता करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाने का काम बंद है। जबकि गलत बिल भेजने पर दो जेई निलंबित कर दिए गए हैं। अन्य मांगों पर भी उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया। वहीं एएसडीएम युक्ता मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर किसानों का ज्ञापन लिया। उन्होंने भी दो अक्तूबर के बाद सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। इस पर संगठन ने ऊर्जा निगम एसई कार्यालय पर चल रहा धरना स्थगित कर दिया है। साथ ही चेतावनी भी दी कि मांग पूरी नहीं की गई तो इस बार आंदोलन उग्र होगा। इस दौरान गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री, सुरेंद्र सिंह खालसा, प्रिंस डोईवाला, रामपाल सिंह, अनुज कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, युसुफ अली, कार्तिक शर्मा, राजकमल, संजय प्रधान, सोमवीर सिंह, उदय त्यागी आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies