News

05-10-2024 08:50:24

एसएसपी ने हरिद्वार जिले की कई चौकियों के प्रभारी बदले-कोतवाली थानों में भी दरोगा किए इधर से उधर....

1580

दैनिक रुड़की (राजेश कुमार)::


रुड़की। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने देर रात एक बार फिर जिले की पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए 19 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। 


देर रात जारी की गई तबादला सूची के अनुसार उप निरीक्षक आशीष नेगी को प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली ज्वालापुर से अब प्रभारी चौकी सप्तऋषि, कोतवाली नगर बनाया गया है। उप निरीक्षक शैलेन्द्र ममगई जो कि प्रभारी चौकी सप्तऋषि, कोत० नगर का कार्यभार देख रहे थे वह अब प्रभारी चौकी लखनौता, थाना झबरेड़ा होंगे। उप निरीक्षक नीरज को प्रभारी चौकी लखनौता, थाना झबरेड़ा से कोतवाली मंगलौर भेजा गया है। उप निरीक्षक सुनील रमोला कोतवाली रानीपुर से प्रभारी चौकी सोत-ए. कोत० गंगनहर बनाए गए हैं। उप निरीक्षक आनन्द मेहरा प्रभारी चौकी सोत-ए. कोत० गंगनहर से जुड़ी प्रभारी चौकी मायापुर, कोतवाली नगर भेजा गया है। उप निरीक्षक देवेन्द्र पाल को प्रभारी चौकी मायापुर, कोतवाली नगर से कोतवाली रानीपुर भेजा गया है।उप निरीक्षक संजीव चौहान को प्रभारी चौकी, हरकी पैड़ी, कोत०नगर से प्रभारी चौकी बाजार मंगलौर बनाया है। उप निरीक्षक प्रदीप राठौर को प्रभारी चौकी बाजार, कोत० मंगलौर से प्रभारी चौकी, हरकी पैड़ी, कोत०नगर बनाया है। देवेन्द्र तोमर को प्रभारी चौकी नारसन, कोत० मंगलौर से प्रभारी चौकी बाजार, कोत० ज्वालापुर बनाया गया है। ध्वजवीर को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी नारसन, कोतवाली मंगलौर, नवीन को थाना झबरेड़ा से प्रभारी चौकी तहसील, कोत० गंगनहर भेजा गया है। विपिन कुमार को प्रभारी चौकी तहसील, कोत० गंगनहर से कोतवाली रुड़की भेजा गया है, अंशुल अग्रवाल को कोतवाली मंगलौर से प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र, कोत नगर भेजा गया है। अर्जुन सिंह को प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र, कोत० नगर से कोतवाली मंगलौर भेजा गया है। सुधांशु कौशिक को थाना बहादराबाद से प्रभारी चौकी फेरूपुर, थाना पथरी भेजा गया है। उप निरीक्षक नवीन चौहान को प्रभारी चौकी फेरूपुर, थाना पथरी से प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली लक्सर बनाया है। प्रदीप कुमार को कोतवाली ज्वालापुर से कोतवाली नगर भेजा गया है। अमित नौटियाल कोतवाली रानीपुर से थाना कनखल भेजे गए हैं। अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार थाना बहादराबाद से कोतवाली रुड़की भेजे गए हैं। सभी को आदेश का तत्काल पालन करने को कहा गया है।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies