News

10-10-2024 17:43:46

वीजी स्पोर्ट्स ने जीता फर्स्ट एयरकिंग कप का फाइनल मुकाबला-नमन मैन ऑफ द मैच और पूर्वांश चुने गए मैन ऑफ द सीरीज.....

655


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। एक माह से चल रहे फर्स्ट एयरकिंग कप का फाइनल का खिताब वीजी स्पोर्ट्स एकेडमी ने क्विक फीट्स क्रिकेट एकेडमी को हराकर अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच नमन और मैंन ऑफ द सीरीज पूर्वांश ध्रुव को चुना गया। 




टूर्नामेंट के संयोजक एवं वीजी स्पोर्ट्स एकेडमी संचालक अंकित मेंहदीरत्ता ने बताया कि एकेडमी में 29 अगस्त को फर्स्ट एयरकिंग कप शुरू हुआ था।  

इस टूर्नामेंट में जिले की अलग अलग एकेडमी की दस टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसका फाइनल वीजी स्पोर्ट्स और क्विक फीट्स क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला। मैच में टॉस जीतने के साथ वीजी स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सामने वाली टीम को 29 ओवर में 192 का लक्ष्य दिया। जिसमें पूर्वांश ध्रुव ने 31 गेंदों में 51 रन बनाए, परितोष चौहान ने 43 गेंदों में 49 रन और नमन ने 28 गेंदों 30 रन बनाए। फीट्स क्रिकेट एकेडमी से गेंदबाजी कर रहे निशांत सैनी ने छह ओवर में 34 रन देकर पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फीट्स क्रिकेट एकेडमी की टीम 27 ओवर में 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें  अर्जुन चौधरी ने सबसे अधिक 87 रन बनाए। वीजी स्पोर्ट्स से परितोष चौहान पांच ओवर 21 रन देकर तीन विकेट, नमन ने छह ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट और शान खरोला ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच नमन, मैंन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन पूर्वांश ध्रुव और बेस्ट बोलर शिवम शर्मा चुने गए। सबसे अच्छे फील्डर का खिताब उदित सैनी को गया। विजेता और उप विजेता टीम को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, उद्योगपति सचिन तनेजा, भाजपा नेता अभिषेक चंद्रा,व्यापारी पुनीत जिंदल और नवीन अरोड़ा ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए उत्साह वर्धन किया।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies