दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। स्वर्गीय पूरनचंद त्यागी क्रिकेट स्टेडियम तांशीपुर रुड़की में चल रही सीनियर टी-10 चैंपियनशिप सीजन 2024-25 का फाइनल मैच उत्तरप्रदेश ने जीता। इस टूर्नामेंट के मैंन ऑफ द सीरीज रुड़की निवासी रोहित चुने गए जिन्हें एक बाई गिफ्ट में मिली।
तीन अक्टूबर को शुरू हुई सीरीज में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पूर्वांचल और पंजाब की टीम ने प्रतिभाग़ किया। जिसका फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश बनाम उत्तराखंड के बीच खेला गया। टॉस जीतकर, उत्तराखंड ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में भगवत सिंह के शानदार 51 रन की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 114 रन बने। 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 78 रन ही बना सकी और फाइनल मैच उत्तर प्रदेश की टीम ने जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भगवत सिंह को दिया गया जिन्होंने शानदार 51 दिन की पारी खेली। प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार रोहित कुमार को दिया गया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया 7 मैच में 208 रन बनाए और 8 विकेट भी लिए। इंडिया टी-10 क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया की विजेता टीम को 100000 रुपए का नगद पुरस्कार और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट में एक चमचमाती बाइक होंडा एसपी 125 दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में सर्वेश कुमार गुप्ता राजीव त्यागी विजयपाल त्यागी राजीव यादव आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies