दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। रुड़की में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। नेहरू स्टेडियम में पुतलों रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन हुआ जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी। वहीं मेले में भी लोगों ने जमकर खरीददारी की और व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
बीटी गंज रामलीला समिति द्वारा नेहरू स्टेडियम में दशहरा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रामलीला स्थल से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें राम, रावण और उनकी सेना रूपी कलाकार युद्ध करते नजर आए। शोभायात्रा नगर में विभिन्न स्थानों से होती हुई नेहरू स्टेडियम में पहुंची जहां बनाए गैर मंच पर राम और रावण युद्ध की प्रस्तुति दी। राम द्वारा रावण का वध किए जाते ही नेहरू स्टेडियम जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।
इसके बाद रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन राम लक्ष्मण रूपी कलाकारों और यजमानों के द्वारा किया गया। जिसके बाद आरती हुई और राम जी सीता को लेकर वहां से रवाना हुए।
इस अवसर पर यजमान के तौर पर विधायक प्रदीप बत्रा, शरद गुप्ता, नवीन जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, महामंत्री सौरभ सिंघल, प्रबंधक राकेश गर्ग, नितिन गोयल, कविंद्र चौधरी, चेरब जैन, अक्षय प्रताप सिंह,मोनू चौहान, गौरव कौशिक, अरविंद कश्यप, विकास त्यागी, विशाल गुप्ता, मुकेश अग्रवाल,दीपक शुक्ला, प्रदीप पाल, मनीष प्रकाश, मनोज अग्रवाल, रविंद्र खन्ना, विभोर सेठी, सुमित अग्रवाल, सुमित चौहान, पीयूष जैन, सुरेश वर्मा, रॉबिन चौधरी, राजीव गर्ग, चंदन कालरा,प्रदीप पारुथी, प्रदीप गोयल आदि मौजूद रहे।
स्टेडियम में उमड़ी रही लोगों की भीड़.....
रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ स्टेडियम में मौजूद रही। पुलिस प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं पुतले दहन होने के बाद जब स्टेडियम से लोगों का हुजूम बाहर निकला तो सड़कों पर जाम लग गया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies