दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। सनातन धर्म सभा रामनगर द्वारा दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। रावण का पुतला दहन करने के साथ मेले का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने जमकर आनंद उठाया।
रामनगर में आयोजित रामलीला के बाद मूलराज कन्या इंटर कॉलेज में सभा की ओर से रावण का पुतला दहन किया गया । पुतला दहन से पूर्व शोभायात्रा निकाली गई और फिर कॉलेज परिसर में राम और रावण की सेना के बीच युद्ध का प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद रावण का पुतला दहन हुआ और लोगों ने राम और हनुमान के जयकारे लगाए। इस अवसर पर रामनगर क्षेत्र में लगाए गए मेले में लोगों ने जमकर खरीददारी की और व्यंजनों का लुत्फ उठाया। सभा के अध्यक्ष रामजी भटेजा ने कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। रावण का अंत होना इस बात का परिचायक है कि इंसान कितना ही बड़ा ज्ञानी क्यों न हो घमंड उसे समाप्त कर देता है।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष रामजी भटेजा,धर्मपाल लखानी,किशन लाल माटा, पंडित राजकुमार शर्मा ,गुलशन बत्रा, मन्नू मेहंदीरत्ता, रत्नाकर शर्मा,गुलशन अनेजा, जगदीश लाल मेहंदीरत्ता, संजीव मेहंदीरत्ता,संजीव लखानी,हैप्पी मेहंदी रता, किशन मेहंदी रत्ता,विनय चितकारा, सतीश कालरा,हरीश अरोड़ा,अमित चितकारा,सुरेंद्र मेहंदीरत्ता,गौरव मेहंदीरत्ता,डॉ.इंद्रेश शर्मा,भारत भूषण मेहंदीरत्ता, गिरधारी लाल,गिरीश अनेजा, लीलाधर मेहंदीरत्ता,नितिन लखानी,योगेश, दिलीप मेहंदी रत्ता, रवि भटेजा,प्रदीप सचदेवा,मनी चड्ढा, संचित भाटिया, आदि कमेटी के लोग एवं श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies