दैनिक रुड़की (फिरोज खान):::
मंगलौर। विजयी जुलूस में फ़ायरिंग करना एक युवक को नुकसानदायक साबित हुआ। पुलिस ने मामले की वायरल वीडियो का संज्ञान लेते आरोपी युवक को तमंचा कारतूस समेत हिरासत में लिया है।
दो दिन पूर्व ग्राम हरजौली जट्ट मे ग्राम प्रधान उपचुनाव के नतीजें घोषित किए गए। जिसमें ग्राम प्रधान प्रत्याशी पिंकी विजयी घोषित की गई। नतीजे जारी होने के बाद विजेता पक्ष व समर्थकों द्वारा कस्बा ब्लाक नारसन से होते निकाले गए विजय जुलुस के दौरान एक युवक द्वारा उक्त जुलुस मे तंमचे से फायर करने की विडियो सोशल मिडिया पर प्रसारित हो रही थी।
प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए कोतवाली मंगलौर पुलिस ने पड़ताल शुरु की तो युवक की पहचान हरजोली जट निवासी रमन पुत्र वीर सिंह के रुप में हुई। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कड़ी कार्यवाही किए जाने के संबध में जारी निर्देशों के तहत कोतवाली मंगलौर पुलिस ने मुखबिर की सही सूचना पर आरोपी युवक को नसीरपुर पुल के पास से पकड़कर उसकी निशानदेही पर एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद किया।
बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश डिमरी, अपर उप निरीक्षक, नरेन्द्र राठी, हैड कांस्टेबल विकास और नरेश शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies