दैनिक रुड़की (अमित सैनी):::
रुड़की। रुड़की ब्लॉक कार्यालय में आयोजित शिक्षा विभाग और क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक में अगले माह शुरू होने वाले खेल महाकुंभ को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों ने इस खेल महाकुंभ में अधिक से अधिक ग्रामीण खिलाड़ियों को शामिल करने की रणनीति बनाई ताकि इस खेल महाकुंभ के जरिए ग्रामीण प्रतिभा को निखारा जा सके।
रुड़की ब्लॉक बीडीओ सुमन दत्त कुटियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खेल महाकुंभ को लेकर चर्चा की गई। क्षेत्रीय एव युवा कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अभी खेल महाकुंभ की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का तिथि निर्धारित नहीं हो पाई है। इस कारण न्याय पंचायत स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं की भी तिथि निर्धारित नहीं हो पा रही है। हालांकि उन्होंने आश्वासन किया कि नवंबर माह के पहले सप्ताह में न्याय पंचायत स्तर की खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताएं शुरू कर दी जाएगी। कहा कि खेल महाकुंभ ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का सुनहरा मौका है। इसलिए उन्होंने शिक्षा विभाग से आए अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह न्याय पंचायत स्तर पर ही अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण कराए ताकि उनमें से बेहतर खिलाड़ी ब्लॉकz जिला और राज्य स्तर पर चयनित होकर अपने न्याय पंचायत का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ में अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण कराने के लिए खेल समन्वयक और शिक्षकों की भागीदारी अनिवार्य है। इसके साथ ही उन्होंने खेल महाकुंभ में क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग की ओर से भी सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान बैठक में बीडीओ सुमन दत्त कुटियार ने कहा कि खेल महाकुंभ में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए ग्रामीण स्तर पर ही प्रचार प्रसार की जरूरत है। इसलिए उन्होंने शिक्षा विभाग और क्षेत्रीय एव युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों से न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ की तैयारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में योगेश सैनी, मनजीत सिंह राणा, अमरजीत सिंह, अमीर आलम आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies