दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। हरिद्वार जेल से दो कैदी फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। शासन ने जहां छह जेल कर्मियों को निलंबित किया है तो वहीं एसएसपी हरिद्वार ने एसआईटी का गठन करने के साथ दस टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया है।
हरिद्वार जिला कारागार से आज सुबह 6:30 बजे दो कैदी फरार हो गए थे जिसमें से एक राजकुमार निवासी गोंडा उत्तरप्रदेश और दूसरा पंकज निवासी रुड़की बताया गया है। पंकज बसंत हत्याकांड में आरोपी है और कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग का शूटर बताया गया है। जेल से दो कैदियों के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस और प्रशासन के आल्हा अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी गठन किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की धर पकड़ के लिए 10 टीमों का लगाया गया है। आरोपियों की पूरी बैकग्राउंड खंगाली जा रही है इसके साथ ही आरोपियों के संपर्कों को भी देखा जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।
छह किए निलंबित....
देहरादून। हरिद्वार जिला जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने बड़ा एक्शन लिया हैं। जिसमे जेल के 6 कार्मिकों को निलंबित किया गया हैं। वही सीएम धामी ने घटना की विस्तृत जांच के निर्देश भी दिए। वही उप महानिरीक्षक कारागार इसकी जांच कर रिपोर्ट सीएम धामी को जल्द ही देंगे। जिन कार्मिक पर एक्शन सरकार ने लिया हैं उसमे 6 कार्मिकों में प्यारे लाल आर्य, प्रभारी अधीक्षक/कारापाल, कुवर पाल सिंह, उप कारापाल सर्किल जेलर / चक्राधिकारी, प्रेमशंकर यादव, दिन हेड वार्डर, विजय पाल सिंह, हेड वार्डर-प्रभारी गिर्दा हेड, ओमपाल सिंह, बदीरक्षक प्रभारी निर्माण स्थल, नीलेश कुमार, हेड वार्डर प्रभारी गेटकीपर पर कार्रवाई की गई है।
वही इन कार्मिकों को ड्यूटी के प्रति बरती गयी लापरवाही में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही घटना की विस्तृत जांच के लिए उप महानिरीक्षक कारागार को निर्देशित किया गया है। वही विस्तृत जांच में पाये गये तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies