दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। आज श्री सांई मेडिकल सेंटर पर एएसजी अस्पताल की ओर से रेटीना स्पेशलिस्ट डॉक्टर संगीता जैन द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमें डॉ. संगीता जैन के द्वारा 100 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई।जिसमें कई मरीज ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। इसमें आयुष्मान कार्ड द्वारा मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन देहरादून में किए जाएंगे। डॉ. संगीता जैन ने बताया कि महीने के प्रत्येक दूसरे रविवार को श्री सांई मेडिकल सेंटर पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा और अगला कैंप 10 नवंबर को लगाया जाएगा। कैंप में सागर, संदीप गोयल, प्रदीप गोयल, नमन, कनिका, निशु रानी, सोनाली, शंभू शर्मा ने सहयोग किया। शिविर में हरदेव, प्रवीण यादव, सुशीला, नासिर, कैलाश गुप्ता, रेखा, रोहताश, सुमन, पिंकी, संजीव, अनुज, एमपी गुप्ता, रविंद्र, साकिर, कार्तिक आदि मरीज ने अपनी आंखों की जांच कराई।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies