दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। बीटी गंज रामलीला समिति द्वारा राम भरत मिलाप का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर राम,लक्ष्मण सीता और हनुमान जी को नाव के माध्यम से गंगा पार कर दूसरी ओर से इस ओर लाया गया। इसके बाद नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
लक्ष्मी नारायण मंदिर घाट पर आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा राम की वनवास से वापसी और भरत से मिलाप का मंचन हुआ। जिसमें एक नाव के माध्यम से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी को नहर के उस ओर से इस ओर लेकर आया गया। दिन में इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ गंगनहर किनारे जमा रही। अयोध्या वापसी पर राम,लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न का मिलाप दिखाया गया। इस अवसर पर अयोध्यावासियों ने खुशियां मनाया। वापसी पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा लक्ष्मी नारायण घाट से शुरू होकर सिविल लाइंस शिव मंदिर पहुंची जहां सभी ने आरती की और उसके बाद नगर में विभिन्न स्थानों पर होते हुए रामलीला स्थल पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में समिति महामंत्री सौरभ सिंघल, प्रबंधक राकेश गर्ग,पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, नवनीत, मनोज अग्रवाल, वरुण गोयल, गोनू पंडित, वरुण ठकराल, विशाल गुप्ता, ऋषिपाल बालियान, अभय सिंह पुंडीर, संजीव त्यागी आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies