दैनिक रुड़की (अमित सैनी):::
रुड़की। नगर पंचायत पाडली गुर्जर क्षेत्र के शक्ति विहार कॉलोनी के लोगों ने उनके यह बन रही इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क के निर्माण का विरोध करते हुए हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने पहले सड़क बनने के बाद नाली निर्माण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब सड़क का काम पूरा हो गया है और ठेकेदार नाली बनाने के नाम पर केवल लीपापोती कर रहा है।
यहां तक की अब ठेकेदार ने नाली बनाने से साफ इनकार कर दिया है। लोगों का आरोप है कि सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों ने मामले की शिकायत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से भी की है। रविवार को दोपहर करीब तीन बजे शक्ति विहार कॉलोनी के लोगों ने गली में एकत्रित होकर हंगामा कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ठेकेदार ने उनकी गली में सड़क निर्माण का काम शुरू किया तो उन्होंने नाली निर्माण करने की बात कही। इस पर ठेकेदार ने कच्चा माल डालने के बाद नाली निर्माण का आश्वासन दिया। इस पर कालोनी के लोग शांत हो गए। सड़क पर कच्चा माल डालने के बाद जब दोबारा लोगों ने नाली निर्माण करने की मांग उठाई तो ठेकेदार ने इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने के बाद नाली बनाने का आश्वासन दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि अब इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का काम भी पूरा हो गया है। अब ठेकेदार नाली निर्माण के नाम पर बस केवल लीपापोती करने में लगा है। उन्होंने ठेकेदार पर नाली के काम में घटिया सामग्री लगाने का भी आरोप लगाया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने ठेकेदार और नगर पंचायत अधिकारियों के खिलाफ भी नारेबाजी की। उन्होंने मौके से ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा को भी फोन करके मामले की जानकारी दी। इसके अलावा नगर पंचायत ईओ दीपा रावत को भी फोन करके मामले की जानकारी दी, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने मौके पर आकर पड़ताल करने की जहमत तक नहीं उठाई। मामले में ईओ सीमा रावत का कहना है कि जेई को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। यदि निर्माण में अनियमितता पाई गई तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले में ठेकेदार का कहना है कि सड़क निर्माण के बाद नाली का निर्माण कराया जाएगा। प्रदर्शन करने के दौरान विमल कांत, कमलकांत, विमल, परवेश कुमार, सोमबीर, पप्पू, रोहित, पंकज, शेर सिंह, रीता देवी आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies