दैनिक रुड़की (अमित सैनी):::
रुड़की। शहर के सात तिराहे और चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइटें जल्द ही सिग्नल देना शुरू कर देंगी। इन ट्रेफिक लाइट का टेंडर नगर निगम ने एक एजेंसी को दिया है। एजेंसी ने लाइटों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। उम्मीद जगाई जा रही है कि लोगों को दीपावली पर ट्रैफिक लाइटों का तोहफा मिल जाएगा।
बता दें कि नगर में करीब 12 साल पहले एमएच चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगी थी। यहां पर ट्रैफिक लाइट का पालन भी होता था। वही दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-हरिद्वार हाईवे का ट्रैफिक शहर से होकर निकल रहा है। वर्ष 2015 में इन दोनों हाईवे के साथ ही चौराहा पर करीब 80 लख रुपए की लागत से ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी। लाइट लगने के चंद दिनों बाद ही यह खराब हो गई। इसके बाद किसी ने उनकी सुध लेने की कोशिश नहीं की। बीच में इन ट्रेफिक लाइटों के संचालन के लिए करीब 70 लाख का टेंडर भी निकल गया, लेकिन रकम अधिक होने के चलते ठेकेदार इनके संचालन के लिए सामने नहीं आए। ऐसे में इन लाइटों के संचालन की योजना फिर अधर में रह गई। हालांकि इस बार इन ट्रैफिक लाइटों को संचालन के लिए नई तरीके से एक एजेंसी को जिम्मेदारी दी है। मुख्य नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्रैफिक लाइटों को संचालन के लिए एक एजेंसी को टेंडर दिया गया है। इस टेंडर की खास बात यह है कि यह निशुल्क टेंडर है। साथ ही इन ट्रैफिक लाइटों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी एजेंसी की ही होगी। हालांकि इसके बदले में एजेंसी इन ट्रैफिक लाइटों पर विज्ञापन बोर्ड लगाएगा। इन बोर्डों से होने वाली कमाई एजेंसी की होगी। उन्होंने बताया कि एजेंसी संचालक ने ट्रैफिक लाइटों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दीपावली पर लोगों को ट्रैफिक लाइटों का तोहफा मिल जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इन ट्रैफिक लाइटों के संचालन से शहर की यातायात व्यवस्था बहुत ज्यादा सुधर जाएगी। बार-बार लगने वाले जाम से भी शहर को मुक्ति मिलेगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies