दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। श्री श्याम मित्र मंडल रजिस्टर्ड रुड़की 35वाँ मासिक संकीर्तन एवं श्याम प्रेमी अर्जी महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भजन गायकों ने बाबा का गुणगान किया।
दुर्गा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल, संरक्षक चेरब जैन,उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता,महामंत्री अंकुर गोयल महामंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,संयोजक राहुल बंसल योगेश गुप्ता,नितिन गोयल सुमित सैनी पंकज सिंघल ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना करने के बाद जोत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। भजन सम्राट अर्पण महेश्वरी सहारनपुर और अंकुश लाडला अपूर्वा चौहान उत्तर प्रदेश से आकर बाबा के श्री चरणों में भजनों के माध्यम से अपनी अर्जी लगाई। भजन संध्या में श्याम बाबा की छवि मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। सुंदर अलौकिक दरबार लगाया गया और कोलकाता के फूलों से बाबा का आलोकित श्रृंगार किया गया। हरिद्वार से शुभम चौधरी द्वारा श्याम बाबा की सुंदर छवि का श्रृंगार किया गया। श्याम प्रेमियों के घर से बनाकर लाए गए शाही पकवान और इसके अलावा शाही 56 भोग के महाप्रसाद के साथ-साथ अन्य व्यंजनों के द्वारा भी श्याम बाबा को भोग लगाया गया। बाबा खाटू श्याम के श्री चरणों में अपनी अर्जी लगाने के लिए श्याम प्रेमियों की लंबी लाइन लगी रही। अल सुबह तक चली भजन संध्या में सभी श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस अवसर राकेश गोयल एडवोकेट, शुभम गोयल, राजेंद्र पाहुजा,प्रेम कुमार शर्मा, अनिल अग्रवाल, अविनाश त्यागी,अनिल मित्तल,सोनू गोयल, संदीप अग्रवाल,मयंक गोयल,अशोक अग्रवाल,संजय अग्रवाल,हरीश, मोहन बंसल, मयंक यादव,निकुंज त्यागी, योगेश गोयल, प्रियांक गोयल, आदित्य सिंघल, प्रतीक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, उमा अग्रवाल, रीता गुप्ता,कुसुम अग्रवाल,पारुल गोयल,पूजा बंसल, राखी सिंघल, भारती अग्रवाल,मीनाक्षी अग्रवाल,शिवानी शर्मा, नेहा सैनी, नीतू त्यागी,वर्षा गोयल, आंचल गोयल आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies