दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। गढ़वाल क्षेत्र में पर्यटन, संस्कृति और रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा देने के उद्वेश्य से विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम पूरा करके लौटे बाइकर्स का सेना अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया है।
रुड़की बंगाल इंजियनरिंग ग्रुप के पवेलियन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में बंगाल इंजियनरिंग ग्रुप के अधिकारियों ने बताया कि दो अक्टूबर को सूर्या वॉरियर्स और रॉयल एनफील्ड सिविल मोटरसाइकिलिंग के बाइकर्स की संयुक्त टीम की मोटरसाइकिल रैली को देहरादून से लेफ्टिनेंट जनरल ए सेनगुप्ता, यूवाईएसएम एवीएसएम वाईएसएम, जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। जिसका उद्देश्य गढ़वाल सेक्टर में पर्यटन,संस्कृति और रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा देना था। अपनी तरह की पहली रैली, जिसका नाम ‘आई-हीमैक्स -2024’ रखा गया ने गढ़वाल सेक्टर में 14 दिनों में 1800 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण दूरी को तय किया और लपथल में टेथिस सागर द्वारा निर्मित अद्वितीय परिदृश्य में डर्ट बाइकिंग और माना। गेल्डुंग और अन्य दूरदराज के क्षेत्रों में 17500 फीट की ऊंचाई तक बाइकिंग करके एक रिकॉर्ड बनाया। टीम ने रास्ते में पूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेटों से मुलाकात की और जदूँगा और घमसाली में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम,गढ़वाल के पर्यटन और विकास को बढ़ावा देने में भी योगदान दिया। रुड़की में बीईजी एवं सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर केपी सिंह ने अभियान का झंडी दिखाके स्वागत किया। राष्ट्रीय एकीकरण के लिए 288 मीडियम रेजिमेंट के प्रयासों और पहल की काफी सराहना की गई। इस अवसर पर कैंट बोर्ड सीईओ विशाल सारस्वत,आईपीएस जितेंद्र मेहरा,कर्नल मौसम,लेफ्टिनेंट कर्नल अजय,महिला बाईक राइडर्स खुशबू, अलीशा, रोटरी क्लब अध्यक्ष वंदना मोहन, पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन, हर्ष प्रकाश काला,निधि शांडिल्य,राजेश चंद्रा आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies