दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। पूर्व सैनिकों के द्वारा ईएमई (इलेक्ट्रिक मेकेनिकल इंजियनरिंग) का 81 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ईएमई गीत गाए और पुरानी यादों को ताजा करते हुए मिठाइयां बांटी गई।
पीरबाबा कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया। सेवानिवृत सूबेदार मेजर बुद्ध सिंह राणा ने बताया कि ईएमई ने हमेशा सेना के मुख्य अंग के रूप में कार्य किया है। देश की आजादी से पूर्व इसका गठन हुआ और हमेशा एक मजबूत कड़ी के रूप में देश हित में कार्य करती आई है। सेवानिवृत सूबेदार मेजर एसके त्यागी ने उन्होंने कहा कि गठन के समय इसे डीईएमई नाम दिया गया जिसे बाद में ईएमई कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक आज भी इसके आगे बढ़ने की कामना करते हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत सूबेदार मेजर डीपी त्यागी, सीपी भट्ट,यशोदा रावत, बाबूराम, बीसी पंत, महेंद्र सिंह रावत, राजबल सिंह,अजय कुमार, घनश्याम जोशी आदि लोग मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies