दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
मंगलौर। पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी विगत काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है।
चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है आरोपी विगत काफी दिनों से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु वारंटी शातिर किस्म के अपराधी था जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर अफजाल अंसारी पुत्र मोहम्मद अकबर निवासी मलानपुरा को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीव चौहान, हेड कांस्टेबल श्यामबाबू, कांस्टेबल मोहन शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies