दैनिक रुड़की (अमित सैनी)::
रुड़की। नगर क्षेत्र में कल 16 अक्टूबर को ऊर्जा निगम अपने तीन बिजलीघर सोलानीपुरम बिजलीघर, पिरान कलियर बिजलीघर और ब्रह्मपुर बिजलीघर सुबह से शाम तक बंद रखेगा। इस दौरान कर्मचारी ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि और पेड़ों की लॉपिंग चॉपिंग का कार्य करेंगे। इसलिए नगरवासी पहले से ही बिजली कटौती के लिए तैयार रहे और पानी आदि की व्यवस्था पहले से ही कर ले।
दीपावली पर लोग इस त्योहार को रोशनी के साथ मना सके इसलिए ऊर्जा निगम ने इसके लिए पहले से ही तैयारी करनी शुरू कर दी है। इसको देखते हुए ऊर्जा निगम देहात और नगरीय इलाकों में जर्जर हो चुकी बिजली की लाइनों की मरम्मत का कार्य और बिजली की लाइनों पर पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग चॉपिंग का काम शुरू कर दिया है। इसी के तहत बुधवार को ऊर्जा निगम नगरीय क्षेत्र में 33/11 केवी सोलानीपुरम बिजलीघर और 33/11 केवी पिरान कलियर बिजलीघर सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक जबकि 33/11 केवी ब्रह्मपुर बिजलीघर को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रखेगा। इस दौरान ऊर्जा निगम के कर्मचारी इन बिजलीघरों की लाइनों पर आ रहे पेड़ों की लॉपिंग चॉपिंग का काम करेंगे और बिजलीघर पर रखे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का काम भी किया जाएगा। ऐसे में इन बिजलीघरों के बंद रहने से कई क्षेत्र प्रभावित होंगे। इसमें सोलानीपुरम बिजलीघर बंद रहने से सोलानीपुरम, अरोरा कॉलोनी, पठानपुरा, खंजरपुर, सीबीआरआई, कवि स्कूल, हरिद्वार रोड, सिविल लाइंस, आदर्श नगर, प्रेम कुंज, नंदा कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, भंगेड़ी, जलालपुर क्षेत्र प्रभावित होंगे। पिरान कलियर बिजलीघर बंद रहने से कलियर, महमूदपुर, इमलीखेड़ा, मोहम्मदपुर पांडा, मुकर्रामपुर, मेहवड़ कला, जौरासी, रुड़की, क्रिस्टल वर्ल्ड, हाईवे कोर कॉलेज क्षेत्र प्रभावित होंगे। जबकि ब्रह्मपुर बिजलीघर के बंद रहने से उससे जुड़ा हुआ संपूर्ण क्षेत्र प्रभावित होगा। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि दिवाली पर उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली की सेवा देने के लिए यह कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि इस दौरान पहले से ही बिजली के संबंधित सभी कार्यों की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखें ताकि उन्हें शाम तक कोई दिक्कत नहीं हो।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies