News

18-10-2024 17:47:45

हरिद्वार जेल से फरार कैदियों की मदद करने के आरोप में दो गिरफ्तार-मोटरसाइकिल और नकदी करवाई थी उपलब्ध....

1080

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रुड़की। जिला कारागार से फरार कैदियों संबंधी प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फरार कैदियों की मदद करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो पर जेल से फरार कैदियों को वाहन व कैश उपलब्ध कराने व आश्रय देने के आरोप हैं। 

बीते 11 अक्टूबर को आयोजित की जा रही रामलीला के दौरान जिला कारागार हरिद्वार में निरुद्ध कुख्यात प्रवीण वाल्मीकी गैंग का गुर्गा पंकज एवं एक अन्य विचाराधीन बंदी राजकुमार मौका देख फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जिलाधिकारी संग जेल परिसर का दौरा करने के बाद कड़ा रुख अपनाते हुए देर रात जिला पुलिस मुख्यालय की बैठक में तमाम वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर्स की आपात बैठक लेकर फरार कैदियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिए एसआईटी का गठन करते हुए सभी 10 टीमों को रणनीतिक दिशा निर्देश दिए गए थे। उक्त प्रकरण में थाना सिड़कुल में मुकदमा दर्ज है। एसएसपी हरिद्वार की संस्तुति पर आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा दोनों फरार कैदियों पर 50-50 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई।

कैदियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने फील्ड में कड़ी मेहनत करते हुए विभिन्न स्तर से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं एवं अब तक सामने आए तथ्यों के आधार पर इस्माइलपुर लक्सर निवासी 02 युवकों को फरारी की जानकारी होने पर भी कैदियों को भगाने में मदद करने, भागने के लिए मोटरसाइकिल स्प्लेंडर उपलब्ध कराने, संशय दिए जाने व कैदियों द्वारा मंगाये गए रुपए टेलीकॉम मालिक के भारत पे नंबर पर ट्रांसफर कर नगदी प्राप्त करने के आरोप में सुल्तानपुर लक्सर क्षेत्र से हिरासत में लिया।

पुलिस टीम ने फरार होने के लिए मददगार दोपहिया मोटरसाइकिल, प्रयुक्त मोबाइल व सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेने के साथ ही टेलीकॉम मालिक को भी चिन्हित किया। विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

आरोपियों के नाम नितिन कुमार पुत्र चंद्रकिरण और बॉबी पुत्र सुखपाल निवासी निवासी इस्माइलपुर कोतवाली लक्सर बताए गए हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी,कांस्टेबल विजय नेगी सिंह और कांस्टेबल ललित बोरा शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies