News

19-10-2024 19:04:25

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से ब्लॉक सभागार में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन-भाषण में योगिता और पोस्टर प्रतियोगिता में पूर्णिमा रही अव्वल....

333



दैनिक रुड़की (अमित सैनी):::

रुड़की। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से ब्लॉक परिसर में आयोजित युवा महोत्सव में विभिन्न स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें भाषण प्रतियोगिता में कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की योगिता नेगी और पोस्टर बनाने में जूनियर हाईस्कूल ख्वाजीपुर की पूर्णिमा आर्य ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

शनिवार को रुड़की ब्लॉक परिसर में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख राव लुबना ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान युवा महोत्सव में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य, लोकगीत, लोक नृत्य एकांकी, नाटक, भाषण, पोस्टर्ज कहानी लेखन आदि प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाया। छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के साथ ही गढ़वाली और बॉलीवुड के गीतों पर भी जमकर डांस किया। वर्तमान जीवन में सोशल मीडिया का लोगों के जीवन पर पड़ रहे प्रभाव को दिखाने को छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान निर्णायक मंडल में सेवानिवृत शिक्षक बृजमोहन सैनी, संकुल समन्वयक दौलतपुर राजेंद्र सैनी और कमला देवी मौजूद रहे। निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार सामूहिक लोक नृत्य में जूनियर हाईस्कूल डंढेडी ख्वाजीपुर प्रथम, महिला मंगल दल जलालपुर द्वितीय और जूनियर हाईस्कूल डंढेडी ख्वाजीपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही। सामूहिक एकांकी नाटक में जूनियर हाईस्कूल डंढेडी ख्वाजीपुर प्रथम व द्वितीय और महिला मंगल दल जलालपुर तीसरे स्थान पर रहे। लोकगीत एकल में कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेशपुर की छात्रा योगिता नेगी प्रथम, जूनियर हाईस्कूल डंढेडी ख्वाजीपुर की सृष्टि सैनी द्वितीय और मूलराज कन्या इंटर कॉलेज की वंशिका सेमवाल तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह लोक नृत्य एकल में महिला मंगल दल जलालपुर की नेहा पवार प्रथम, मूलराज कन्या इंटर कॉलेज की अलकमा द्वितीय स्थान पर रही। भाषण में कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेशपुर की योगिता सैनी प्रथम जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल डंढेडी ख्वाजीपुर की पूर्णिमा आर्य प्रथम और मूलराज कन्या इंटर कॉलेज की वंशिका तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में पहुंची बीडीओ सुमन दत्त कुटियाल ने छात्राओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए जीतने से पहले प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ करना बड़ा फैसला है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि वह शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभा करें। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनिल कोहली, मुकेश भट्ट, जितेंद्र पुंडीर, सुमन मिश्रा, ब्लॉक कमांडर सत्यराज आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies