दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। कौमी एकता रुड़की क्लब की ओर से दो दिवसीय दंगल के दूसरे दिन विभिन्न प्रदेशों से आए पहलवान ने कुश्ती में दमखम दिखाया। दंगल में दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक में शिरकत की। आयोजक मंडल के रियाज कुरैशी ने विधायक मदन कौशिक को पगड़ी पहनाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया।
दंगल में दूसरे दिन रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अलीगढ, सहारनपुर, हरियाणा, रोहतक, बुलन्दशहर से पहलवानों ने अखाड़े में अपना अपना दमखम दिखाया। सबसे दीपांशु हरियाणा व शरीक सहारनपुर के बीच सबसे महंगी कुश्ती हुई। जिसमे हरियाणा रोहतक के दीपांशु ने जीत दर्ज की।
विधायक मदन कौशिक ने सभी पदाधिकारी को दंगल के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि रुड़की की जो पहचान है उसे आगे बढ़ाना है। इस आयोजन में जो पहलवान अन्य प्रदेशों से आए हैं उन्हें भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो अंतरराष्ट्रीय पहलवान यहां आए है वह नेशनल में खेल कर भारत का नाम रोशन करेंगे।
पूर्व महापौर यशपाल राणा ने कहा कि खेल को खेल भावना की तरह से खेलना चाहिए। इसे राजनीति का अखाड़ा नही बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अधिक से अधिक संगठनों को करते रहना चाहिए। राजनीति छल कपट की है और पहलवानी ईमानदारी का काम है। इस मौके पर संजय अरोड़ा ने आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि खेल से युवाओं का शारिरिक विकास होता है। इस मौके पर चौधरी धीर सिंह, चैरब जैन, अक्षय प्रताप सिंह, प्रणय प्रताप सिंह, पवन तोमर, सूफी राशिद, राव आफाक, पूर्व पार्षद सालिम, साजिद कुरैशी, मोहम्मद सलीम, आदिल फरीदी, मोहमद आमीर, मो. मुस्तकीम, रिजवान खान, नौशाद अंसारी, इमरान खान, सलीम खान, मास्टर नागेंद्र आदि शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies