दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। धनतेरस एवं दीपावली पर्व को लेकर लागू रूट प्लान और बाजार की व्यवस्थाएं परखने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने रुड़की शहर के बाजारों में पैदल गस्त किया। उन्होंने चौक चौराहा पर ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिस का कर्मचारी ड्यूटी को देखा और मुस्तैदी से ड्यूटी करने की बात कही। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के नेतृत्व में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल, सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, यातायात और प्रभारी निरीक्षक जगदीश पंत ने सिविल लाइन बीटी गंज बाजार और रामनगर लालकुर्ती व नेहरू स्टेडियम में लगे पटाखा बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों को सख्त हिदायत दी कि यदि किसी भी व्यापारी के पास अवैध लाइसेंस पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ अग्निशमन के द्वारा बताए गए नियम के तहत ही दुकान पर आग बुझाने के यंत्र भी लगाने की कही। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि बाजार में पर्व के सीजन में जाम की स्थिति पैदा ना हो इसको लेकर सभी चौक चुनाव पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसको ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी से करें। ताकि शहर वासियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies