दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। आर्मी इंटेलीजेंस रूड़की के सहयोग से एलआईयू यूनिट एवं कलियर थाने की पुलिस ने कलियर क्षेत्र से एक बांग्लादेशी को पकड़ा है। पुलिस ने विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया।
कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि त्योहार को देखते हुए क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मंगलवार को आर्मी इंटेलीजेंस रूड़की से तथा मुखबिर से सूचना मिली कि दरगाह तालाब के पास एक व्यक्ति घूम रहा है। जो संदिग्ध है उसके हाव भाव से वह बांग्लादेशी लग रहा हैं। सूचना के तुरंत बाद एसआई मनोज रावत और एलआईयू उप निरीक्षक प्रदीप भण्डारी, हेड कांस्टेबल हनीफ दरग़ाह तालाब के पास पहुंचे। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति लंगड़ाते हुए लठ के सहारे से तेज चलने लगा। पुलिस ने मौके से ही व्यक्ति को तत्काल पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने दुगु शेख पुत्र अलाउद्दीन निवासी पोलेहाट निकट बेनापुर थाना जसर जिला जासोर बांग्लादेश बताया। भाषा बोली पर शक होने पर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला हैं। बताया कि वह चार माह पहले बंग्लादेश से पैसा कमाने के लिए बेनापुर के बॉर्डर पार कर कोलकाता से होते हुए भारत आया था। पहले महाराष्ट्र में रहा। उसके बाद इसी माह 27 को ट्रेन से रुड़की आ गया। रुड़की से वह ई-रिक्शा से कलियर पहुंचा। आरोपी से जब उसकी आईडी वीजा और पासपोर्ट मांगा गया तो व दिखा नहीं पाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की सतर्कता की वजह से इससे पहले भी बांग्लादेशी को पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी से अलग अलग सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies