दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। आदर्श नगर स्थित ग्रीनवे मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में दीपोत्सव दीपावली का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या माला चौहान एवं प्रबंधक अशोक चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात, विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे गणेश वंदना, शिव लीला, महाभारत नृत्य, पंजाबी गिद्दा, गढ़वाली नृत्य और विद्यालय के नन्हे मुन्नू की रंगारंग प्रस्तुति सुधा शर्मा, मोनिका शर्मा, गुंजन त्यागी, प्रीति शर्मा, राखी वर्मा, ममता वर्मा, शिवानी सैनी, आयुषी चौरसिया, विशाखा, सुप्रिया, सिमरन, गौरी, जसप्रीत, पल्लवी, श्वेता दुआ, पूनम बिष्ट, श्वेता अग्रवाल, देव कुमार, अंकित आहूजा, निर्मल शर्मा, सचिन शर्मा, स्मृति जैन, सिमरन, जिया वेदनशी वन्य का कार्यक्रम में सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी रहे जीनत मसरूर, रोहिणी भट्ट, नुसरा, हीरा, जश्नप्रीत ,जशमीरा, हरमन जिया, वेदनांशी, वान्या, नंदिनी शगुन आदि शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक मौर्य ने समस्त ग्रीनवे परिवार को दीपोत्सव शुभकामनाएं प्रदान की।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies