दैनिक रुड़की (अमित सैनी)::
रुड़की। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित रन फॉर यूनिटी में यूथ क्लब की सोनिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। दौड़ के अंत में यूथ क्लब अध्यक्ष ने विजयी प्रतिभागियों को किट देकर सम्मानित किया।
बुधवार को रुड़की ब्लॉक के माजरा में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस नेशनल यूनिटी डे पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें सभी यूथ क्लब की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। दौड़ में प्रथम स्थान सोनिया, द्वितीय स्थान दिव्या और तृतीय स्थान वांशिका ने प्राप्त किया। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक अंजली रानी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जगह-जगह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भारत की एकता और अखंडता की महत्वपूर्ण सीख देते हैं। इसलिए हमें इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में रॉयल यूथ क्लब की अध्यक्ष प्रियंका ने प्रतिभागी बालिकाओं को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक अंजली रानी ने दौड़ में प्रतिभागी सभी बालिकाओं को किट वितरण की। प्रतियोगिता में सोनिया, आराधना, वंशिका, सुमन, राधिका, वंदना, दिव्या, जिया प्रियंका, कोमल, कीर्तिका समस्त प्रतिभागियों प्रतिभाग किया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies