दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। भगवानपुर टोल नाके पर हुडदंग मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के 11 वाहन जप्त किए हैं। हुडदंग मचा रहे युवक पुलिस को देख वाहन छोड़ मौके से फरार हो गए थे। अब जप्त किए गए वाहनों की डिटेल निकालकर आरोपियों पर, कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा त्योहारी सीज़न के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाकर निरन्तर गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेशों के अनुपालन के क्रम में भगवानपुर पुलिस को टोल टैक्स भगवानपुर के पास 30-40 लड़के इकट्ठा होकर हुड़दंग, व काफ़ी शोर मचाने की सूचना मिली।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुँची, पुलिस को आते देख सभी हुड़दंग करने वाले लड़के मौके से भाग गये तथा अपनी मोटर साईकिलें मौके पर छोड़ गये उक्त सभी 11 वाहनों को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर थाने पर दाखिल कर आवश्यक कार्यवाही की गईl अब वाहनों के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचेगी और कारवाई की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies