दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के पिता मेजर गुणानंद डोभाल की स्मृति में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट मैच फाइनल 51 इंजीनियर रेजिमेंट और 70 इंजीनियर रेजिमेंट के बीच खेला गया। 70 इंजीनियर रेजिमेंट ने 3-2 से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।विजेता टीम को अजीत डोभाल की पुत्रवधू डॉ. दिव्या डोभाल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के पिता मेजर गुणानंद डोभाल ने बंगाल इंजीयरिंग ग्रुप में 36 साल तक सेवाएं दी और वह हॉकी खिलाड़ी थे। उनकी स्मृति में अजीत डोभाल के द्वारा 2021 में बंगाल इंजीयरिंग ग्रुप में एक इंटर यूनिट टूर्नामेंट शुरू किया गया था। जिसमें इस वर्ष 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। 14 अक्टूबर को शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में एनएसए अजीत डोबाल की पुत्रवधु डॉ. दिव्या डोभाल बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर (बीईजी) रुड़की पहुंचीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। कहा कि हॉकी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे पहले अलग-अलग चार टीमों के बीच मैच खेला गया। फाइनल मैच में 51 इंजीनियर रेजिमेंट और 70 इंजीनियर रेजिमेंट के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस रोमांचक मैच में 70 इंजीनियर रेजिमेंट टीम ने 51 इंजीनियर रेजिमेंट को 3-2 से हराकर मैच और ट्रॉफी अपने नाम की। मैच विजेता और उपविजेता टीम को डॉ. दिव्या डोभाल ने ट्रॉफी प्रदान की। इससे पहले ब्रिगेडियर करुण प्रताप ने चारों टीमों के खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान कर्नल उमेश राणे, कर्नल सुनिग्धा सिंह, कर्नल दीपक, ले.कर्नल अंकुश चौधरी, आदित्य शर्मा आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies