दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। प्रॉपर्टी डीलर के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। प्रॉपर्टी डीलर परिवार समेत एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। पीड़ित के भाई के फोन आने पर परिवार को चोरी की घटना का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी मोहल्ला बाहर किला मंगलौर जोकि प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता हैं। दो नवंबर की शाम वह अपनी पत्नी इसमा और पूरे परिवार के साथ समय करीब शाम के 7:30 बजे दिल्ली रुड़की रोड स्थित एक शादी समारोह शामिल होने गए थे। वही समय करीब 10:18 बजे रात्रि जब पीड़ित बारात घर में ही मौजूद था तभी फोन पर पीड़ित के बड़े भाई ने जल्द वापस घर आने की बात कही जिस के बाद पीड़ित परिवार सहित अपने घर वापस पहुंचे। घर वापस आने के बाद पीड़ित ने देखा कि उनके घर के ताले टूटे पड़े थे। अंदर जाने पर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पीड़ित के अनुसार चोरों ने घर में रखें 12 लाख रुपये सहित 10 लाख कीमत के आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies