News

05-11-2024 20:20:15

एचआरडीए की बोर्ड बैठक::भू-उपयोग परिवर्तन की स्वीकृति के लिए लागू हुआ यह नियम-ट्रांसपोर्ट नगर में उत्तराखंड वासियों को पात्रता...

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की 83 वीं बोर्ड बैठक  गढ़वाल मण्डल,आयुक्त की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 30 मदो पर बोर्ड सदस्यों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विकसित की गयी, खेल अवस्थापना, सुविधाओं को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के मानको के रूप में विकसित करने पर प्राधिकरण के समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारीयों सहित सचिव एवं उपाध्यक्ष के कार्यों की सराहना की गयी। बोर्ड द्वारा मानचित्र स्वीकृति में प्रदान किये जाने वाले नियमानुसार शिथिलता की स्वीकृति प्रदान की गयी। भू-उपयोग परिवर्तन के प्रकरणो पर बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि समस्त प्रकरणो पर विधिक परीक्षण के साथ-साथ मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक से तकनीकी परीक्षण कराकर गुण-दोष के आधार पर भू-उपयोग परिवर्तन की स्वीकृति प्रदान की जायें। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा समस्त विद्युत व्यवस्था के कार्य तथा विकसित पार्कों आदि का हस्तगन हरिद्वार जिला के शहरी निकायो को क्षेत्राधिकार के अनुसार कर दिया जाये। इस हेतु शहरी निकाय एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण करते हुये योजना हस्तान्तरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। इसी प्रकार प्राधिकरण द्वारा विकसित की गयी संपत्तियों के विक्रय हेतु वर्तमान परिस्थितियो के अनुसार नियमो/उपनियमों में संशोधन स्वीकृत किया गया। जिसमें ट्रान्सपोर्ट नगर योजना मे पात्रता की श्रेणी में केवल उत्तराखण्ड राज्य के निवासियों/व्यवसायियों को ही सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष द्वारा बैठक में प्राधिकरण को यह भी निर्देश दिया गया कि प्राधिकरण की विकसित योजनाओं की संपत्तियों को विक्रय किये जाने हेतु त्वरित कार्यवाही की जाए, इस हेतु यदि किसी एजेन्सी की सहायता प्राप्त की जानी आवश्यक हो तो निविदा/ नीलामी के माध्यम से एजेन्सी का निर्धारण भी कर लिया जाये। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुविधा के रूप में राज्य सरकार की स्वास्थ्य गोल्डन योजना को अंगीकृत किया गया। बैठक में जिलाधिकारी हरिद्वार, नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार, उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की, वरिष्ठ नगर नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग उत्तराखण्ड तथा सिंचाई विभाग एवं जल निगम की अधीक्षण अभियंता उपस्थित थे। अपर सचिव आवास, उत्तराखण्ड शासन के द्वारा वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान द्वारा किया गया। बैठक के अन्त में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह द्वारा आयुक्त सहित समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies