टीम को देखकर गांव के लोगों में हड़कंप, कई लोग मौके से हुए फरार
दैनिक रुड़की (अमित सैनी)::
रुड़की। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने क्षेत्र के कोटा खेड़ा और कोटा मुरादनगर में छापा मारकर 20 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इनमें से अधिकतर लोग मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी करते पाए गए। टीम ने सभी लोगों के केबल जप्त कर लिए हैं। साथ ही बिजली चोरी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
क्षेत्र में एक तरफ जहां बिजली कटौती की स्थिति चल रही है वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में धड़ल्ले से बिजली चोरी हो रही है। धारौरी क्षेत्र के कई गांव में भी लंबे समय से बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर मंगलवार को स्थानीय टीम के साथ विजिलेंस टीम में कोटा खेड़ा और कोटा मुरादनगर गांव में छापे मारे। विभाग की कार्रवाई के दौरान अधिकतर लोग घरों में आराम कर रहे। विजिलेंस टीम के छापे की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बहुत से लोगों ने घरों पर डाले हुए केबल उतारकर फेंक दिए। इस दौरान कुछ लोगों ने टीम की करवाई का विरोध दिया। इसको लेकर लोगों और टीम के बीच में विवाद की स्थिति भी बनी। हालांकि विजिलेंस टीम के पुलिस को बुलाए जाने की चेतावनी देने पर लोग शांत हो गए। इस दौरान टीम ने 20 लोगों के घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इनमें से अधिकतर लोगों ने कनेक्शन होने के बावजूद मीटर से पहले कट लगाया हुआ था। यहां से यह लोग बिजली चोरी कर रहे थे। जबकि कुछ लोग ने एलटी लाइन पर कटिया डाली हुई थी। विजिलेंस के अधिकारियों ने मौके पर सबके केबल जप्त कर लिए। इस दौरान टीम में निरीक्षक मारुत शाह, उप निरीक्षक संजीव त्यागी, विजिलेंस टीम के सहायक अभियंता हनुमान सिंह, रावत धनंजय सिंह, विकास कुमार, रॉबिन सिंह, प्रशांत सैनी, एसडीओ अनीता सैनी आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies