दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा आज रुड़की के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के तहत खंड विकास कार्यालय (बीडीओ) रुड़की, पशुपालन कार्यालय रुड़की एवं सिंचाई विभाग कार्यालय रुड़की का निरीक्षण किया गया।
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बीडीओ कार्यालय रुड़की में अनुपस्थित कर्मियों पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) से स्पष्टीकरण मांगा और निर्देश दिया कि कार्यालय में उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक मशीन का जल्द से जल्द स्थापित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में समयबद्धता एवं अनुशासन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि जनता को सेवाओं का लाभ सुचारू रूप से मिल सके।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies