दैनिक रुड़की (कृष्ण पुरी गोस्वामी)::
धनौरी।गुरूवार को किसान सेवा सहकारी समिति दौलतपुर के प्रांगण,जनपद हरिद्वार में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य विपणन प्रबंधक, इफको, देहरादून श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव जी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक डॉ त्रिवेश सैनी ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जनपद हरिद्वार के उपमहाप्रबंधक डॉ राम भजन सिंह जी ने इफको द्वारा किसान कल्याण में की जा रही कार्यों को किसानों के बीच साझा किया।कार्यक्रम मे इफको ए जी टी श्री प्रियांश दीक्षित ने किसानों को संतुलित उर्वरक प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया की मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए एनपीके कंसोर्टियां सबसे अच्छा स्रोत है यह भूमि की संरचना में सुधार करता है, मिट्टी की जल धारण क्षमता को बढ़ाता है, तापक्रम सहन करने की शक्ति प्रदान करता है,और पौधे को नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश उपलब्ध कराता है । इफको के जल घुलनशील उर्वरकों के प्रयोग विधि तथा उनसे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की तथा मृदा परीक्षण की विधि, नमूना लेने की विधि, उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में राकेश कुमार श्रीवास्तव, राज्य विपणन प्रबंधक, इफको, देहरादून ने किसानों को नैनो यूरिया, नैनो डी ए पी तरल सागरिका तरल के प्रयोग के समस्त लाभों एवं उत्पादन बढ़ोत्तरी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा की। ड्रोन के द्वारा भी स्प्रे से हो रहे लाभों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उनके विभाग कि ओर से किसानों कि फसलों पर ड्रोन द्वारा छिड़काव कराया जा रहा हैं। जिसमे किसान को प्रति एकड़ दो सौ रुपये भुगतान करना पड़ेगा। जिस पर सभी किसानों ने सहमति जताई। । इस अवसर पर समिति प्रबंध निदेशक श्री विश्वनाथ सैनी जी, उर्वरक प्रभारी त्रिलोकी प्रसाद जी, जितेंद्र गिरी, कृष्ण पुरी(वरिष्ठ पत्रकार), राजकुमार, शोभाराम व लगभग 40 किसानों ने प्रतिभाग किया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies