दैनिक रुड़की (योगराज पाल)
रुड़की। साऊथ सिविल लाइंस में फाइनेंसर की हत्या के मामले में मृतक के भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चाचा के दुर्व्यवहार से गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
बीती छह नवम्बर की रात को साउथ सिविल लाइंस में 44 वर्षीय फाइनेंसर विवेक दत्त शर्मा की गोली लगने से मौत हो गई थी। मामले में मृतक की पत्नी पूनम रानी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा मनीष कुमार उर्फ बबलू पुत्र मनोज कुमार उम्र 31 वर्ष निवासी बिजली घर के पीछे टावर वाली गली साउथ सिविल लाइन फेस-2 के खिलाफ दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने फाइनेंसर द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात पुलिस को कही थी। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी थी। वहीं मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूडकी द्वारा स्वंय की जा रही है। उक्त घटना के खुलासे हेतु पुलिस टीम के द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनीष कुमार उर्फ बबलू पुत्र मनोज कुमार को घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मृतक के दुर्व्यवहार से तंग आकर गुस्से में हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस ने घटना स्थल से एक अदद पिस्टल मय खाली मैग्जीन,एक अदद पिस्टल WEBLEY .45 बोर मय मैग्जीन मय,45 बोर के 04 जिन्दा कारतूस, 3 खोखा कारतूस,32 बोर,एक बुलेट रांगा और ब्लड स्वेब बरामद किया है। पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र विष्ट,वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेन्द्र राठी,उप निरीक्षक अंशु चौधरी,अपर उप निरीक्षक पुष्कर सिह चौहान,हैड कांस्टेबल गुलशन नेगी, संदीप आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies