दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कलियर पुलिस ने क्षेत्र के होटल, गेस्ट हाउस,ढाबो झुग्गी झोपड़ियों और रेडी ठेली लगाने वाले व बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियो के खिलाफ सघन सत्यापन अभियान चलाकर 50 लोगो का मौके पर सत्यापन किया गया और करीब 35 मकान स्वमियों पर पुलिस एक्ट की कार्रवाई कर जुर्माना वसूला।
जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार ने जिले के सभी थाना प्रभारी/ थानाध्यक्ष को बाहरी व्यक्तियों,फड/ठेले लगाने वालों, किरायेदारों व घरेलू नौकरो और होटल, गेस्ट हाउस का डोर टू डोर सत्यापन किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर अलग अलग टीमें बनाकर थाना क्षेत्र के नई बस्ती,मुक़र्बपुर और कस्बे के आस पास की जगहों पर किरायेदारों एवं होटल, गेस्ट हाउस में सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाकर किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान स्वमियों के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 15 चालान और माननीय न्यायालय व 81 पुलिस एक्ट के तहत 20 चालान किए गए और करीब 50 लोगो का मौके पर सत्यापन किया गया । सत्यापन अभियान अभी जारी है।इस दौरान एसआई विरेन्द्र सिंह नेगी, इमामुद्दीन खान,राम अवतार रही,रविन्द्र बालियान, जमशेद अली,बबलू कुमार आदि शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies