दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। मंगलौर पुलिस से 04 गुंडो का जिला बदर किया। चारों को ढोल के साथ जिले की सीमा से बाहर छोड़कर आया गया। एसएसपी ने कहा कि जिले में अराधियों की खैर नहीं है अगर अपराध किया तो अपराधियो का यही ईलाज होगा।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा अपराधी किस्म के व्यक्ति पर नकेल कसे जाने के आदेश प्राप्त हुए थे आदेश के अनुपालन मे थाना क्षेत्र में 04 व्यक्ति जो कि आदतन अपराधी हैं और लगातार अपराधो मे संलिप्त थे, जिनके विरुद्ध हत्या जैसे के प्रयास, घोखाधडी, मारपीट, अयुद्ध अधि0 आदि अनेक मुकदमें दर्ज है जिनके विरुद्ध गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रिपोर्ट न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार को प्रेषित की गई थी जिसमे प्रभावी पैरबी की गई जिसके फल स्वरुप न्यायालय द्वारा चारों व्यक्तियो को 01-01 माह के लिए जिला बदर के आदेश दिये गये। आदेश के अनुपालन में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा 04 अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों को जिला बदर की कार्रवाई की गई जिनको उ0प्र0 की सीमा मे छोडाकर हिदायत दी गई। चारों के नाम तरुण उर्फ सागर निवासी ग्राम मुण्डलाना थाना कोत0 मंगलौर हरिद्वार,अनंगपाल पुत्र सिद्दक निवासी ग्राम थीथकी थाना कोत0 मंगलौर हरिद्वार,यशपाल पुत्र सिद्दक निवासी थीथकी थाना कोत0 मंगलौर हरिद्वार और सन्नी पुत्र अनंगपाल निवासी ग्राम थीथकी थाना कोत0 मंगलौर हरिद्वार बताए गए हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies