दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ संविदा प्रकोष्ठ एवं विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें बिजली कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई और देहरादून में होने वाली रैली को सफला बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान वक्ताओं ने किया।
बिजली घर नंबर छह कॉलोनी स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता दीपक शांडिल्य व संचालन अंकित सैनी द्वारा किया गया। बैठक में रुड़की ,सिडकुल, लक्सर, हरिद्वार, बहादराबाद, भगवानपुर से आए कर्मचारियों द्वारा अपनी बातों को रखा गया। वहीं संगठनो द्वारा देहरादून में होने वाली जन आक्रोश रैली को सफल बनाने हेतु अपील की गई। दीपक शांडिल्य ने कहा गया है,कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य की सरकार को आदेशित किया गया है ,कि उपनल कर्मचारियों को जो की 15, 20 वर्षों से अधिक रिक्त पदों पर कार्य कर रहे हैं ,उनको नियमित किया जाए।लेकिन उत्तराखंड सरकार द्वारा आज तक भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है ।इससे संगठनों में रोष व्याप्त है । रैली को सफल बनाने पर सभी कर्मचारियों ने अपनी सहमति प्रदान की गई है।बैठक में अंकित सैनी, विकास गुप्ता, नीरज कपिल, सचिन चौहान ,दिगंबर ध्यान,पंकज वर्मा ,सत्येंद्र कुमार, नरेंद्र पाल, संदीप कुमार, उमादत जोशी, अजय शिंदे ,अमित कुमार ,परविंदर कुमार ,दिनेश कुमार ,अनुज कुमार, आशीष शर्मा ,मोहित कुमार, रविंद्र कुमार, कुलदीप शर्मा, राजीव शर्मा, मुरारी लाल, अक्षय कुमार, दिग्विजय सैनी, आलोक शांडिल्य, मुकेश वर्मा, मयंक चौहान, देवेंद्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies