News

10-11-2024 19:49:46

जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज-जमीन दिलवाने और नौकरी लगवाने के नाम पर 61 लाख रुपए ठगने का आरोप....

दैनिक रुड़की ब्यूरो::


रुड़की। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुशील चौधरी पर जमीन दिलवाने के एवं नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सुशील चौधरी के खिलाफ भर्ती घोटाले में मुकदमा दर्ज हो।चुका है और इसी मामले में 2023 में बैंक से निदेशक पद से उन्हें निलंबित किया गया था। 

झबरेडा थाना पुलिस को गीतांजलि विहार रुड़की निवासी अशोक वर्मा ने बताया कि डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम सुनहेटी आल्हापुर थाना झबरेडा जिला उनके साथ काफी समय से परिचित थे जून 2017 में सुशील कुमार बैंक के अध्यक्ष और वह निदेशक थे इसलिए सुशील कुमार उनके घर आते थे एक दिन उनके द्वारा बताया गया है कि उन्होंने एक जमीन देखी है जो कम दाम में मिलेगी और उसका एक ग्राहक है जिसे अधिक दाम में बेच देंगे। इससे दोनों को काफी मुनाफा हो जायेगा। अशोक कुमार के अनुसार सुशील कुमार ने जमीन के लिए एक करोड़ मांगे और कम देने पर बाकी पैसे अपने पास से देने की बात कही। उन्होंने चैयरमेन सुशील कुमार की बात पर विश्वास करके अपनी पत्नी के पैत्रिक सोने के आभूषण बेचकर,कुछ पैसे अपने रिश्तेदारों से एकत्र किए और अपनी पत्नी के सामने सुशील कुमार के घर जाकर एक बार 25 लाख रुपए, पुनः एक बार 25 लाख तथा अन्य खर्चो के लिए पुनः 4 लाख यानी कुल चौब्बन लाख रुपए सुशील कुमार को नगद दे दिए। सुशील कुमार ने उन्हें और पत्नी को विश्वास दिलाया कि यह पैसे मैं जमीन से 20% मुनाफे के साथ 2-3 महीनों में वापस कर देंगे। वहीं अशोक कुमार का आरोप है कि सुशील कुमार ने बैंक में एक नौकरी लगवाने की बात कही और दस लाख रुपए मांगे। बताया कि उन्होंने एक परिचित की नौकरी लगवाने की बात सुशील कुमार से की और सात लाख रुपए में बात तय होने के बाद पैसे दे दिए। लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगी। आरोप है कि जब बार बार पैसे मांगे तो उन्होंने फोन उठाने बंद कर दिए। जब कई साल ऐसे ही बीत गए। अब पाँच नवम्बर 2024 को वह अपने पुत्र रिजुल वर्मा के साथ सुशील के सुनहटी स्थित आवास पर गए। आरोप है कि सुशील ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुशील कुमार के साथ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। सुशील कुमार के खिलाफ भर्ती घोटाले के आरोप में पहले भी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies