दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। कस्बा निवासी एक युवक से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर मोबाइल और नकदी लूट ली। वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है।
वारदात रविवार रात 9:15 बजे की है जब मोहल्ला हलका निवासी अब्दुल रहमान पुत्र जान आलम अपनी एक्टिवा पर सवार होकर रुड़की से मंगलौर की ओर आ रहा था जैसे ही वह हुंडई कार शोरूम के सामने पहुंचा तो पीछे से एक स्पलेंडर बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। बताया गया है उनमें से एक युवक ने अब्दुल के पीछे तमंचा लगाकर एक मोबाईल फोन और जेब में पड़ी एक हजार रुपए की नकदी को लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बाईक सवार मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को देने की बात कही है वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी शांति कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा हैं मामले में जांच चल रही है उचित कारवाई अमल में लाई जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies