दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। बाल दिवस के उपलक्ष में बंगाल इंजीयरिंग ग्रुप द्वारा रन फॉर फन एंड फिटनेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रीन मैन ऑफ इंडिया ने छात्र छात्राओं को पौधा रोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में नगर के कई स्कूलों से छात्र छात्राओं ने भागीदारी की। इसके साथ ही इस अवसर 15 दिसंबर को विजय दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी भी बीईजी अधिकारियों ने दी।
बीईजी परिसर स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल ने कहा दुनिया में तेजी के साथ प्रकृति बदलाव हो रहा है जो कि चिंताजनक है। उन्होंने कहा भारत में सबसे ज्यादा प्रकृति बदलाव हो रहा है जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधों का रोपण और उनका संरक्षण करना होगा। उन्होंने कहा जिस प्रकार से भारत में जी 20 सबमिट हुआ उसमें पूरी दुनिया के प्रतिनिधियों ने देश के विभिन्न हिस्सों में घूमकर अलग अलग प्रकृति के बदलाव को देखा। उन्होंने देखा कि पहाड़ ,मैदान, गांव और शहर हर जगह अलग प्रकार का मौसम है उन्होंने कहा कि प्रकृति बदलाव का सबसे बड़ा उदाहरण भारत है।उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में कुछ भी बन जाए लेकिन ऑक्सीजन बनाने का कोई कारखाना नहीं बनाया जा सकता वह केवल पेड़ से ही मिल सकती है। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति पांच सौ पेड़ का औसत होना चाहिए लेकिन यह केवल 28 है जबकि अन्य देशों में पांच हजार से दस हजार प्रति व्यक्ति औसत है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएमएवी डॉ. अजय कुमार जैन ने कहा कि सराहनीय है कि सेना ने यह बीड़ा उठाया है और छात्र छात्राओं ने इसमें बढ़चढकर भागीदारी की है।बीईजी कमांडेंट ब्रिगेडियर केपी सिंह ने आए अतिथियों का धन्यवाद किया और छात्र छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि विजय दिवस के उपलक्ष में 15 दिसंबर को भव्य रूप से मनाया जाएगा। बीईजी और कैटोमेंट बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में पांच किलोमीटर प्राइड रन, दस किलोमीटर विजय रन और 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं ने वॉक की जिसे ग्रीन मैन ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही बीईजी परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ विशाल सारस्वत, सेंट मार्क्स स्कूल प्रबंधक कुंवर जावेद इकबाल, अब्दुला आदि लोग मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies