किसान बोले बिना डीएपी के गेहूं की बुआई करने में किसानों को हो रही परेशानी
दैनिक रुड़की (अमित सैनी)::
रुड़की। गेहूं बुवाई का सीजन नजदीक आते ही समितियों में खत्म हुए डीएपी खाद से किसानों की चिंता बढ़ गई है। इसको लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने एएसडीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया। साथ ही जल्द से जल्द समितियो में डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की। एएसडीएम ने मामले में सकारात्मक आश्वासन दिया है।
धान कटाई के बाद अब क्षेत्र में गेहूं बुआई का सीजन शुरू हो गया है। किसानों ने भी गेहूं बुआई की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन इस समय पूरे जिले में किसी भी सहकारी समितियो में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। इससे किसान गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। इसको लेकर बुधवार को उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एएसडीएम से मुलाकात की। जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई। चौधरी गुलशन रोड ने कहा कि गेहूं बुवाई में डीएपी खाद बेहद अनिवार्य है। इसके बिना गेहूं की फसल अच्छी नहीं हो पाती। जबकि इस समय जिले की गन्ना समितियों में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। किसान आए दिन समितियों में जाकर डीएपी खाद के बारे में जानकारी लेते हैं, लेकिन उन्हें हर बार निराश होकर लौटना पड़ता है। उन्होंने मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की। एएसडीम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले में संबंधित विभाग से वार्ता कर समस्या का हल निकाला जाएगा। उसे दौरान प्रतिनिधि मंडल में महकर सिंह, आकिल हसन, जॉनी कुमार, बिजेंद्र चेयरमैन आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies