दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता विधि संकाय प्रोफेसर डॉ जेएसपी श्रीवास्तव ने कुलपति प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र शर्मा के कार्यकाल विस्तारण पर विधि संकाय के समस्त सदस्यों की और से शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।
उन्होंने कहा की 15 वीं बोर्ड आफ गवर्नेंस की बैठक में प्रोफेसर डॉ नरेंद्र शर्मा को सर्वसम्मति से अगले 3 वर्षों के लिए कुलपति के रूप मे कार्य का विस्तारण प्राप्त हुआ इस पर विधि संकाय के सभी सदस्यों ने आज पुष्प गुच्छ भेट कर प्रसन्नता व्यक्त की।
विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की बैठक में अध्यक्ष के रूप में ज्ञानेंद्र शर्मा, राज्य के प्रमुख सचिव शिक्षा, रंजीत सिन्हा और अन्य सदस्यों ने प्रीतिभाग किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई और साथ ही साथ यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किया गया। कार्यकाल को विस्तारित करने और अनुमोदन करने के लिए सम्मानित अध्यक्षों द्वारा पटल पर प्रस्ताव रखा गया था जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया।
प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र शर्मा विश्वविद्यालय के पहले कुलपति हैं और उनके द्वारा 2015, विश्वविद्यालय के गठन होने से लेकर आज तक निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते आये है। इनके प्रयासों से आज उत्तराखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मदरहुड विश्वविद्यालय अपनी विशिष्ठ पहचान रखता है। यह उनका तीसरा कार्यकाल चल रहा था जिसको आगामी 3 वर्षों के विस्तारण पर सभी ने सहमति जताई उनके कुशल नेतृत्व दूर दृष्टि और अथक परिश्रम के कारण विश्वविद्यालय में पिछले कई वर्षों से शिक्षा अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है । विश्वविद्यालय में उन्होंने न केवल छात्रों को सिर्फ ज्ञान प्रदान किया बल्कि समाज और नैतिक मूल्यों के प्रति उनकी समझ और जिम्मेदारियां को भी बढ़ाया। मदरहुड विश्वविद्यालय ना केवल शिक्षा बल्कि अनुसंधान के क्षेत्र में भी उन्नति कर रहा है जिसका लाभ उत्तराखंड के सभी विधयर्थियो को मिल रहा है।इस अवसर पर विधि संकाय के डॉ. हरिचरण यादव, डॉ. नलनीष चंद्र सिंह, डॉ. विवेक सिंह , विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies