दैनिक रुड़की (राजेश/फिरोज)::
रुड़की। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर तेज गति से आ रही स्कार्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में तीन लोगों की मौत और पांच लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि कार सवार लोग मेरठ से रुड़की की ओर किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार घटना देर शाम की है जब मेरठ से स्कॉर्पियो कार में चालक समेत आठ लोग सवार होकर रुड़की की ओर आ रहे थे जैसे ही गाड़ी देवबंद तिराहे के समीप पहुंची तो अचानक डिवाइडर में जा टकराई। गाड़ी की गति तेज होने के कारण उसने डिवाइडर से टकराने के बाद कई पलटे खाए। गाड़ी में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। वहीं गाड़ी की हालत देखते हुए राहगीर उसकी ओर दौड़े और लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। जिसमें से वंश पुत्र अमित की उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी दौराला बख्तियारपुर मेरठ,सोनू पुत्र मुकेश कटवी शाहपुर मेरठ और सुजल पुत्र सतीश निवासी मेरठ की मौत हो गई। इसके अलावा कार में सवार अन्य लोगों को भी गंभीर चोटे आईं थी जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घायलों के नाम काशी पुत्र विजय,तुषार पुत्र सतीश,अमित पुत्र अमरपाल,दीक्षांत पुत्र जोगिंदर,मुकुल पुत्र सुदेश बताए गए हैं। बताया गया है कि यह लोग बाराती थे और बारात रुड़की के चंद्रपुरी में आ रही थी। वहीं सिविल अस्पताल पहुंचे अन्य बारातियों ने बताया कि सभी अलग अलग गाड़ियों में मेरठ से रुड़की जा रहे थे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies