News

17-11-2024 22:36:36

ट्रक की टक्कर से एक युवक और भैंसे की मौत-दो गंभीर घायल...

869

दैनिक रुड़की ब्यूरो::


रुड़की। खानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके साथ ही एक भैंसे की भी मौत हुई है। हादसे के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शान्त किया। वहीं ग्रामीणों के अनुसार ट्रक में खनन सामग्री भरी हुई थी। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने पीड़ित परिवार से भेंट की और बेलगाम दौड़ रहे अवैध खनन से भरे वाहनों पर लगाम कसने में पुलिस प्रशासन को नाकाम बताया।  

जानकारी के अनुसार, खानपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाला गांव निवासी 28 वर्षीय पोपिन पुत्र लखीराम, 25 वर्षीय शेखर पुत्र सोमी और सौरभ पुत्र चरण सिंह रविवार तड़के करीब छह बजे अपनी भैंसा बुग्गी लेकर खानपुर की ओर खेतों में जा रहे थे। जैसे ही वह खानपुर-लक्सर हाईवे पर खानपुर कस्बे के पास पहुंचे। इसी दौरान लक्सर की ओर से आ रहे तेज गति के ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही पोपिन की मौत हो गई। जबकि शेखर और सौरभ घायल हो गए। वहीं, एक भैंसे की भी मौत हो गई। इस दौरान शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। बताया कि खनन सामग्री से भरे वाहन बेखौफ होकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं और लोग हादसों का शिकार बन रहे हैं। वहीं पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि हादसे में एक की मौत हुई है। जल्द आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया जाएगा।



पूर्व विधायक ने उठाए सवाल,सोशल मीडिया पर की यह पोस्ट...

फेसबुक पर डाली गई पोस्ट में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने लिखा है कि आज प्रातः बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हमारे सम्मानित क्षेत्रवासी जो दैनिक कृषि कार्यवश जा रहे थे को खानपुर के समीप,अवैध खनन कर रहे डंपर ट्रक ने अति-तीव्र गति से टक्कर मारी,जिसमें किसान और भैंसे की कुचल कर तत्काल मौत हो गई,दूसरे का पूरा पैर कट गया और बेल की गर्दन टूट गई ,तीसरे किसान का कंधा व हाथ टूट गया और वो ड्राइवर डंपर के साथ भाग गया, कहा कि चिंता का विषय है कि अवैध खनन में लिप्त ये बड़ी संख्या में डंपर एक रॉयल्टी पर दो चक्कर की होड़ में बहुत तेज़ और लापरवाही से चलते हैं , जिससे क्षेत्र में बहुत दुर्घटनाएँ होती हैं जिनमे अमूल्य जान जाती हैं, इनको पुलिस विभाग का संरक्षण प्राप्त होता है इसीलिए Rash driving व ओवरलोडिंग में इनके चालान नहीं होते और ये सड़क पर मौत के सौदागर बन बे रोक-टोक चलते हैं। उन्होंने ब्राह्मणवाला ग्राम में जाकर ग्रामीणों से भेंट की और पीड़ित परिवारों को ढाढस बँधाया, वहीं इन अवैध खनन डंपर-ट्रेलर के ख़िलाफ़ कार्यवाही और सरकारी मदद का आश्वासन दिया।
Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies